Telegram Button Animation

search अपनी ख़बर/जिला/स्थान यहां खोजें

    Illegal timber smugglers caught

    वन विभाग की सख़्त कार्रवाई, अवैध लकड़ी तस्करों पर गिरी गाज

    श्रीडूंगरगढ़, 28 जुलाई 2025: वन विभाग ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कस दिया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी और ट्रक जब्त किए।

    जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ से सटे वन क्षेत्र में की गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। सोमवार रात की कार्रवाई में दो ट्रक और बड़ी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद हुई है।

    [related url="https://www.sridungargarhnews.in/2025/07/Strict%20action%20by%20forest%20department%20.html"]

    वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग अब इस घटना के पीछे के नेटवर्क की भी जांच कर रहा है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

    © Sri Dungargarh News. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld