Telegram Button Animation

search अपनी ख़बर/जिला/स्थान यहां खोजें

    नेशनल हाईवे NH-11 पर दो कारों की भीषण भिड़ंत, 5 की मौत, कई घायल

    नेशनल हाईवे NH-11 पर दो कारों की भीषण भिड़ंत, 5 की मौत, कई घायल | श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़

    श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ | 21 जुलाई 2025

    श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे NH-11 पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बीकानेर रेफर किए गए घायलों में से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

    हादसे का मंजर भयावह, कारें हुईं चकनाचूर

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। एक यात्री को कार से बाहर निकालने में क्रेन और गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। राहत कार्य में करीब 1 घंटे तक मशक्कत की गई। सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट और आपणों गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

    पुलिस व प्रशासन मौके पर

    सीओ निकेत पारीक सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शवों को उप जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में शहरवासी और सेवादार सहायता के लिए पहुँच गए।

    ☠️ मृतकों की पहचान

    • करण पुत्र भागीरथ जाखड़, उम्र 27 वर्ष, निवासी अभयसिंह पूरा
    • दिनेश जाखड़ पुत्र पेमाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिग्गा
    • मदन सारण पुत्र भंवरलाल सारण, उम्र 27 वर्ष, निवासी डूंगरगढ़
    • सुरेंद्र नाई पुत्र पदमाराम नाई, उम्र 24 वर्ष, निवासी नापासर
    • मनोज जाखड़ पुत्र ओमाराम जाखड़, उम्र 24 वर्ष, निवासी बिग्गा

    🤕 घायलों की सूची

    • संतोष कुमार पुत्र मदनलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी नापासर
    • मल्लूराम उर्फ आशीष पुत्र सत्यनारायण भार्गव, उम्र 28 वर्ष, निवासी नापासर
    • जितेंद्र पुत्र बजरंग लाल ब्राह्मण, निवासी नापासर
    • लालचंद पुत्र गजानंद मोट, निवासी नापासर

    प्रशासन की अपील

    प्रशासन ने रात्रिकालीन यात्रा में सावधानी बरतने का आग्रह किया है और ड्राइवरों से तेज गति, ओवरटेकिंग और थकान में ड्राइविंग से बचने का अनुरोध किया है।

    © Sri Dungargarh News. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld