Telegram Button Animation

search अपनी ख़बर/जिला/स्थान यहां खोजें

    रानासर के ग्रामीणों व प्रशासन में हुआ समझौता, मतदान प्रारंभ।

    श्री डूंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र के गांव रानासर नरूकान व हंसावतान के बूथ नबंर 230 पर वोटिंग प्रारंभ हो गई है। बड़ी खबर गांव से आई है यहां 1.30 बजे वोटिंग शुरू हुई है। यहां एरिया मजिस्ट्रेट की अगुवाई में प्रशासन ने समझाईश प्रारंभ की और अनेक दौर की वार्ता के बाद आखिरकार लिखित समझौता हुआ है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क व पेयजल सुविधा गांव में उपलब्ध करवाने की मांग की व लोकसभा चुनाव से पूर्व गांव में दोनों सुविधा मुहैया करवाने का समझौता हुआ है। ग्रामीणों ने लिखित में दोनों काम नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की बात भी कही है।

     

    बता देवें इस बूथ पर 679 वोट है और ग्रामीण अब वोट देने को राजी हो गए है। यहां सुबह से 1.30 बजे तक केवल दो वोट गिरे और निर्वाचन दल अब मतदान करवाने में जुट गया है। प्रशासन ने सुबह से पूरजोर प्रयास किए परंतु ग्रामीणों ने गांव के साथ रहने की बात कहते हुए मतदान को तैयार नहीं हुए अब समझौता होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

    © Sri Dungargarh News. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld