धीरदेसर पुरोहितान गांव में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। यह शिविर विमलादेवी मेघवाल की 5वीं पुण्यतिथि की स्मृति में उनके सुपुत्र नितिश मेहरा द्वारा आयोजित किया गया।
रामगोपाल सुथार ने किया उद्घाटन, युवाओं को किया प्रेरित
शिविर का शुभारंभ विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने विमलादेवी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “रक्तदान पीड़ित मानवता के लिए जीवनदान है। रक्त किसी लैब में नहीं बनता, इसलिए इसका दान बेहद महत्वपूर्ण है।”
रक्तदाताओं को पौधे देकर किया सम्मान
शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को फलदार पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। पीबीएम ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया और आयोजकों का आभार जताया।
समाजसेवियों व ग्रामीणों ने जताई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सुरजनसर के सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत, श्रवण सिंह राजपुरोहित, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद तावणियां, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, युवा नेता सुनील तावणियां, प्रधानाचार्य रामलाल मेहरा, आदूराम मेहरा, प्रभु सोनी, सांवरमल मेघवाल, मानाराम मेघवाल, ओमप्रकाश मेहरा सहित अनेक ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई और श्रद्धांजलि स्वरूप इस आयोजन की सराहना की।
शिविर आयोजक नितिश मेहरा ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और सेवा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।