श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ | 17 जुलाई 2025 । वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में वन रेंज टीम ने कालूबास रोड स्थित वन क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ा।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सत्यपाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। कालूबास निवासी चैतन्य बेहरा द्वारा रूपए लेकर भराव किया जा रहा था। इस अवैध गतिविधि पर विभाग ने ₹25,000 का जुर्माना लगाया है।
सत्यपाल सिंह ने बताया कि वन भूमि से अवैध खनन एक गंभीर और दंडनीय अपराध है और इसके खिलाफ विभाग सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि यदि कहीं पर भी अवैध खनन या वन अपराध जैसी गतिविधियां